25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या से पूर्व नहीं हुआ था दुष्कर्म

मोरवा : हलई ओपी के जोरपुरा गांव में हुए निशा हत्या कांड में नया मोड़ आता दिख रहा है. जिस आरोप में एक फौजी 16 महीनों से जेल में बंद है उसकी बुनियाद कमजोर होती दिख रही है. फॉरेंसिक जांच से रेप की पुष्टि नहीं होने की बात बतायी जा रही है. ग्रामीण भी एक […]

मोरवा : हलई ओपी के जोरपुरा गांव में हुए निशा हत्या कांड में नया मोड़ आता दिख रहा है. जिस आरोप में एक फौजी 16 महीनों से जेल में बंद है उसकी बुनियाद कमजोर होती दिख रही है.
फॉरेंसिक जांच से रेप की पुष्टि नहीं होने की बात बतायी जा रही है. ग्रामीण भी एक बार सोचने पर मजबूर हो गये हैं कि जब रेप हुआ ही नहीं तो उसकी हत्या का क्या कारण हो सकता है. हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन, जो जांच रिपोर्ट सामने आ रही है उससे केस की दिशा बदलने का अनुमान हैं. बताते चले कि हलई ओपी के जोरपुरा गांव में 18 मार्च 2014 को होली के दिन निशा नामक एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था.
पुलिस लाश को पोस्टमार्टम में भेज मामले की तहकीकात करने लगी. मृतका के पिता सोनूपुर निवासी के द्वारा मृतका के देवर मुन्ना चौधरी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी के संबंध में बताया जाता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप और हत्या के मामले में आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. चार दिन बाद आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपित सेना का जवान था और छुट्टी मनाने घर आया हुआ था. मामले की छानबीन के लिये पुलिस ने जब्त सामान को फारेंसिक जांच के लिये भेजा.
घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि की गयी थी लेकिन आरोपित के परिवार वालों ने इस सारे में मामले में अनियमितता बरते जाने की शिकायत को लेकर उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया.
इधर ग्रामीण इस जघन्य कांड पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए एक महापंचायत का आयोजन किया और आरोपित परिवार का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया. धीरे धीरे बात पुरानी होने लगी, लोग इस घटना को भूलने लगे लेकिन इस सबके बावजूद आरोपित को राहत नहीं मिली.
जिला से बेल न मिलने के बाद आरोपित के परिवार वालों ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसे वहां भी राहत नहीं मिली. अब जबकि केस के ट्रायल शुरू होने की बात बतायी जा रही है.
लोगों की निगाहें अब न्यायालय पर आकर टिक गयी है. सुनवाई के दौरान जब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सामने आयी तो लोग सोचने पर मजबूर होने लगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो रिपोर्ट आयी हैं उसमें रेप की पुष्टि नहीं होने की बात बतायी जा रही है. अब लोग इस बात में ज्यादा रुचि लेकर चर्चा कर रहे हैं कि जब रेप नहीं हुआ तो फिर हत्या की वजह क्या होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें