23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों पर आफत आ जाये, खुदा करे तन..

पटोरी : रामदुलारी साहित्यकार मंडल सिरदिलपुर के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन हुआ. द्वारिका राय सुबोध के आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा़ प्रेम कुमार पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ साहित्यकार ज्वाला सांध्य पुष्प भी मौजूद थे. पुष्पम एवं श्वेता भारती के सरस्वती वंदना से शुरू […]

पटोरी : रामदुलारी साहित्यकार मंडल सिरदिलपुर के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन हुआ. द्वारिका राय सुबोध के आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा़ प्रेम कुमार पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ साहित्यकार ज्वाला सांध्य पुष्प भी मौजूद थे.
पुष्पम एवं श्वेता भारती के सरस्वती वंदना से शुरू इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई नामचीन साहित्यकारों ने हिस्सा लिया. दुखित महतो की ‘काहे को दंभ भरे यारों, होना है, जो जायेगा’ ने लोगों की खूब तालियां बटोरी. वहीं द्वारिका राय सुबोध द्वारा रचित ‘बरसाती तन है बासंती मन, फुलवारी में आनंद जीवन’ ने प्रकृति की खूबसूरती को उकेरा. ज्वाला सांध्य पुष्प द्वारा रचित गजल ‘जलजले की वाक्या को जस का तस लिखना’ ने नेपाल त्रसदी का चित्रण किया. फिरोज समस्तीपुरी द्वारा रचित ‘आतंकियों पर कोई आफत आ जाये/खुदा करे तन पे कयामत आ जाये’ को भी श्रोताओं ने पसंद किया.
इनके अलावा रामजी साह, जय प्रकाश सिंह, चंदन कुमार, रीतलाल भाई, मारूति नंदन सिंह, सुचिता देवी, राहुल राय आदि ने भी अपनी रचनाएं सुनाई. मौके पर मुख्तार महतो, धनिकलाल शर्मा, जागदेव राय, केदार प्रसाद सिंह, अजीत कुमार राय, विमलेन्दु कुमार विमल, विकास कुमार, आशा सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें