21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम की मरजी भवन में जलावन, खुले जमीन पर बैठने की मजबूरी

फोटो संख्या : 5 व 6विद्यापतिनगर . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मड़वा में विद्यालय के पक्का भवन होने के बाद भी बच्चे पास के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं़ इसे लेकर एचएम रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फर्श गंदा होने के कारण बच्चे को बाहर पढ़ाया जाता है़ वाकया […]

फोटो संख्या : 5 व 6विद्यापतिनगर . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मड़वा में विद्यालय के पक्का भवन होने के बाद भी बच्चे पास के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं़ इसे लेकर एचएम रविशंकर प्रसाद ने बताया कि फर्श गंदा होने के कारण बच्चे को बाहर पढ़ाया जाता है़ वाकया रविवार का है़ विद्यालय में कुल 93 वें बच्चों का नामांकन है़ वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई होती है़ इसके लिये चार शिक्षक हैं़ विद्यालय का दो कमरानुमा भवन पक्का है. जिसमें इतने बच्चों को आसानी से पढ़ाया जा सकता है़ आलम यह है कि दोनों कमरा में एमडीएम का राशन व जलावन रखा गया है़ जिसके कारण शिक्षक को कमरे में कुर्सी टेबुल के साथ बैठने में स्वच्छता का अभाव महसूस होता है़ जिसे वो गंदगी बता पास के वृक्ष के नीचे स्वयं कुर्सी पर व बच्चों को गीले जमीन पर बैठाते हैं़ शिक्षक की मर्जी़ बच्चे तो बड़ों के आदेश व शिष्टाचार सिखने अपने पाठशाला में आते हैं़ विद्यालय में एमडीएम का हाल भी खानापूर्ति वाला प्रतीत होता है़ पास के बालकृष्णपुर मड़वा मकतब के जर्जर होने के कारण वहां के बच्चे को इस विद्यालय से टैग कर दिया गया है. ज़हां उस विद्यालय के तीन शिक्षक अलग अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं़ परंतु एमडीएम साथ पकता है़ रविवार को दोनों स्कूल के बच्चों की संख्या 125 बतायी गयी़ जिसके लिए रसोइया रुबी देवी ने बताया कि पांच किलो आलू, एक किलो चना व दस किलो चावल पकाया जा रहा है़ मकतब के एचएम आवरार आलम ने एमडीएम साथ बनने व राशन का मेंटेनेंस के सवाल पर चुप्पी साध ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें