23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैडी ट्रांसप्लांटर बेहतर विकल्प : बीएओ

फोटो संख्या : 4* पूसा में सिमिट-शीशा व बिहार सरकार के तत्वावधान में पैडी ट्रांसप्लांटर का प्रत्यक्षण* कम लागत व अधिक उत्पादन की तकनीक से रूबरू हुये किसानपूसा. प्रखंड के महमदा गावं में सिमिट-शीशा व बिहार सरकार के तत्वावधान में पैडी ट्रांसप्लांटर यंत्र से धान की रोपाई कर किसानों के बीच प्रत्यक्षण किया गया. इसमें […]

फोटो संख्या : 4* पूसा में सिमिट-शीशा व बिहार सरकार के तत्वावधान में पैडी ट्रांसप्लांटर का प्रत्यक्षण* कम लागत व अधिक उत्पादन की तकनीक से रूबरू हुये किसानपूसा. प्रखंड के महमदा गावं में सिमिट-शीशा व बिहार सरकार के तत्वावधान में पैडी ट्रांसप्लांटर यंत्र से धान की रोपाई कर किसानों के बीच प्रत्यक्षण किया गया. इसमें गांव के ही राम नरेश प्रसाद सिंह के खेतों में मशीन के माध्यम से धान की रोपाई की गयी. टीम का नेतृत्व करते हुए बीएओ जगदीश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इस विधि से धान की रोपाई करने पर किसानों को कम लागत से अधिक मुनाफा मिलने का भरपूर आशा रहता है. इस मशीन से धान की खेती करने पर मजदूरों की समस्या से निजात पाया जा सकता है. वहीं शीशा के वैज्ञानिक डा. पंकज कुमार ने कहा कि एक घंटे में इस विधि से एक एकड़ खेत में धान की रोपाई की जा सकती है. इस मशीन से रोपनी के लिए मिट टाइप नर्सरी से धान की बिचरा प्राप्त किया जा सकता है जो प्लास्टिक के बेड पर तैयार किया जाता है. इसमें पौधे से पौधे की दूरी 17 सीएम एवं कतार से कतार की दूरी 24 सीएम का रखना अनिवार्य है. इस तरह के रोपनी के लिए 15-25 दिन का बिचरा होना जरु री है. मौके पर संजय कुमार सिंह, कृषि समन्वयक अनिल कुमार सिंह, परमानंद पांडेय के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें