18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रिमोट के जरिये होगा मीटर रीडिंग का कार्य

शुरू हुई प्रक्रिया, जिला मुख्यालय में होगा कंट्रोल सिस्टमआसानी के साथ पकड़ी जायेगी बिजली चोरीसमस्तीपुर. जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने की एक कारगर पहल शुरू की गयी है़ इस सिस्टम के माध्यम से निर्धारित किलोवाट से ज्यादा बिजली के उपयोग किये जाने पर आसानी के साथ चोरी पकड़ी जायेगी़ फिलहाल यह सिस्टम थ्री […]

शुरू हुई प्रक्रिया, जिला मुख्यालय में होगा कंट्रोल सिस्टमआसानी के साथ पकड़ी जायेगी बिजली चोरीसमस्तीपुर. जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने की एक कारगर पहल शुरू की गयी है़ इस सिस्टम के माध्यम से निर्धारित किलोवाट से ज्यादा बिजली के उपयोग किये जाने पर आसानी के साथ चोरी पकड़ी जायेगी़ फिलहाल यह सिस्टम थ्री फेज के सभी प्रकार के कनेक्शनों पर अविलंब लागू होगी़ विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि थ्री फेज के सभी कनेक्शनों को रिमोट मीटर रीडिग (आरएमआर) प्रणाली से की जायेगी़ इस प्रक्रिया के माध्यम से जल्द की मीटर लगाया जायेगा़ इस मीटर में मॉडम के साथ-साथ सीम दोनों लगा रहेगा़ कार्य को बंगलोर की एनालोजी कंपनी के द्वारा अंजाम दिया जायेगा़ यह कार्य संभवत: अगले माह से शुरू हो जायेगा़ इसके माध्यम से मीटर की रीडिंग रिमोट के माध्यम से की जायेगी, जो जिला मुख्यालय स्तर से कंट्रोल रुम से संचालित होगा़ उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित कंप्यूटर रुम से आसानी के साथ बैठे-बैठे थ्री फेज कनेक्शन के उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग हो रहे किलोवाट बिजली का आकलन किया जा सकेगा़ साथ ही यह भी जानकारी मिलेगी कि संबंधित उपभोक्ता द्वारा स्वीकृत कराये गये किलोवाट का उपयोग हो रहा है या इससे ज्यादा की बिजली उपयोग हो रही है़ ऐसा होने पर बिजली की चोरी भी पकड़ी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें