/रफोटो संख्या : 18 व 19* नामांकन नहीं होने से आक्रोशित हुए छात्रसमस्तीपुर. स्थानीय संत कबीर कालेज में छात्रों ने शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ की. नामांकन नहीं होने के कारण आक्रोशित हुए छात्रों ने कॉलेज के कार्यालय कक्ष के दरवाजों को निशाना बनाते हुए वर्ग कक्ष की ओर निकल गये. जहां कई जोड़ी बैंच व डेस्क को निशाना बनाया. कक्षा में रखी कुर्सियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों के उग्र रुप को देख कर कॉलेज के कर्मी मौके से खिसक निकले. इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा कर मामला शांत कराया. छात्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से कॉलेज में नामांकन के लिए चक्कर लगा रहे हैं. परंतु कॉलेज प्रशासन की ओर से सीट खाली नहीं होने की जानकारी देकर वापस लौटाया जा रहा है. जिससे छात्रों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इधर, जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही नियमानुकूल कॉलेज में नामांकन कार्य करने का सुझाव दिया. ताकि किसी को परेशानी न हो.
Advertisement
संत कबीर कालेज में छात्रों ने की तोड़फोड़
/रफोटो संख्या : 18 व 19* नामांकन नहीं होने से आक्रोशित हुए छात्रसमस्तीपुर. स्थानीय संत कबीर कालेज में छात्रों ने शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ की. नामांकन नहीं होने के कारण आक्रोशित हुए छात्रों ने कॉलेज के कार्यालय कक्ष के दरवाजों को निशाना बनाते हुए वर्ग कक्ष की ओर निकल गये. जहां कई जोड़ी बैंच व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement