21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण की शिकार हुई सड़क जलजमाव से हो रही क्षतिग्रस्त

मोरवा. सड़क को विभाग अगर तीन इंच ऊंचा करती है तो सड़क के किनारे रहने वाले लोग अपनी जमीन को एक फुट ऊंचा कर ले रहे हैं. नतीजा देखने को मिल रहा है. भारी जलजमाव के कारण सड़कें टूटने लगी है. कौवा चौक, चकलालशाही, हलई, मोरवा बाजार आदि जगहों पर सड़क पर हल्की बारिश में […]

मोरवा. सड़क को विभाग अगर तीन इंच ऊंचा करती है तो सड़क के किनारे रहने वाले लोग अपनी जमीन को एक फुट ऊंचा कर ले रहे हैं. नतीजा देखने को मिल रहा है. भारी जलजमाव के कारण सड़कें टूटने लगी है. कौवा चौक, चकलालशाही, हलई, मोरवा बाजार आदि जगहों पर सड़क पर हल्की बारिश में ही भारी जलजमाव देखा जा रहा है. इन सब जगहों पर लोगांे ने अपनी जमीन की भराई कर सड़क से काफी ऊंचा कर लिया है. नतीजा पानी इधर उधर न निकलकर सड़क पर ही जमा हो रहा है. अतिक्रमण की श्किार हुई ऐसी सड़केंअपनी मियाद भी पूरा नहीं कर पा रही है और सड़क के बीच में बड़े बड़े गढ्ढे बनने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर जमीन थोड़ी नीचे रहती तो जल निकासी आसानी से हो जाती लेकिन यहां देखा देखी के कारण लोग सड़क का अतिक्रमण कर इसे बदहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रशासन को इसकी तनिक भी फिक्र नहीं जैसी प्रतीत हो रही है. जिसका अंतत: प्रतिफल आम नागरिकों को ही भोगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिससे आने जाने वाले मायूस दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें