25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी : हाइ स्कूल खड़का का मामला

बोखड़ा : हाइ स्कूल, खड़का में पठन-पाठन एक मजाक बन कर रह गया है. प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद के गंभीर नहीं रहने के चलते शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में अभिरुचि नहीं लेते हैं. उक्त स्कूल के शिक्षक एक तो पढ़ाते नहीं हैं और पढ़ाते भी हैं तो खानापूर्ति करते हैं. यह कड़वी सच्चाई है. शनिवार […]

बोखड़ा : हाइ स्कूल, खड़का में पठन-पाठन एक मजाक बन कर रह गया है. प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद के गंभीर नहीं रहने के चलते शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में अभिरुचि नहीं लेते हैं. उक्त स्कूल के शिक्षक एक तो पढ़ाते नहीं हैं और पढ़ाते भी हैं तो खानापूर्ति करते हैं. यह कड़वी सच्चाई है. शनिवार को पुपरी एसडीओ किशोर कुमार ने जब बीडीओ महेश्वर पंडित से उक्त हाइ स्कूल की जांच करायी तो मामला सामने आ गया.

शिक्षक ने दी धमकी

दर्जनों बच्चे सुबह 6:30 बजे तक स्कूल में पहुंच चुके थे. बच्चों ने बताया कि सात बजे शिक्षक रवींद्र कुमार व 8:15 बजे शिक्षक गणोश यादव स्कूल पहुंचे. बच्चों ने पढ़ाई की मांग की. तब शिक्षक गणोश यादव ने बच्चों से कहा कि मौसम खराब है, घर जाओ. जब बच्चे पढ़ाने की जिद करने लगे तो श्री यादव ने शिक्षक के नहीं होने की बात कह घर जाने को कहा. बावजूद बच्चे उनके समक्ष डटे रहे. तब शिक्षक श्री यादव ने पिटाई करने की धमकी दी तो सभी बच्चे अपने-अपने घर लौट गये.

प्रधान की भी नहीं सुनी

घर लौटने के दौरान कुछ बच्चों ने दूरभाष पर प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद को मामले की जानकारी दी. प्रधान ने बच्चों को स्कूल लौटने को कहा और बताया कि वे शिक्षक को फोन कर देते हैं कि बच्चों का क्लास लें. लौटने पर एक बार फिर शिक्षकों ने नहीं पढ़ाने की बात कही. कहा कि सोमवार से सुचारु रूप से क्लास होगा.

सच जान अभिभावक हैरान

स्कूल से तुरंत घर लौट आने पर बच्चों के अभिभावकों को थोड़ी हैरानी हुई. पूछने पर बच्चों ने अभिभावकों को शिक्षक श्री यादव द्वारा कही बातें बता दी. यह सुन कई अभिभावक आक्रोश में आ गये और स्कूल प्रबंधन को कोसने लगे. एक अभिभावक ने इसकी जानकारी दूरभाष पर पुपरी एसडीओ किशोर कुमार को दी. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और बीडीओ को स्कूल जाकर सच्चई की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा.

कहते हैं बीडीओ

बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर हाई स्कूल के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षकों की हाजिरी काटी गयी है. स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट किया जायेगा.

आठ शिक्षकों की हाजिरी कटी

बीडीओ महेश्वर पंडित ने जांच में पाया कि निर्धारित समय के बाद भी आठ शिक्षक नहीं पहुंचे हैं, जिसमें प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद भी शामिल हैं. बीडीओ ने सभी की हाजिरी काट दी. साथ हीं कार्रवाई करने की चेतावनी दी. बीडीओ को यह समझते देर नहीं लगी कि स्कूल की व्यवस्था काफी बदतर है. प्रधान श्री प्रसाद के अलावा शिक्षक व शिक्षिका क्रमश: सुनीता, ब्रज बिहारी प्रसाद, संजीव शेखर, शंकर दास, शौकत अली, युवराज नारायण झा व राकेश दास की हाजिरी कटी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें