ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शंकर टॉकिज के निकट मकान से गुप्त सूचना के आधार पर एक युवती को एक युवक के साथ बरामद किया था. पुलिस ने युवती को कोर्ट में बयान के बाद परिजन के हवाले कर दिया. युवती के साथ गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बरामद युवती ने अपने बयान में बताया कि पिछले छह जून को वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन नरहन जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी. उसी समय सरायरंजन थाने के मनिका गांव का अर्जुन महतो नामक युवक उसे बहला फूसलाकर चाय में नशा मिलाकर पिलाने के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ा दिया. फिर उसे दिल्ली ले से घर पहुंचाने की बात बताकर हरिद्वार में एक रेड लाइट एरिया में ले जाकर बेचने की कोशिश करने लगा. युवती के द्वारा काफी विरोध करने पर वह 13 जून को ताजपुर लाकर शंकर टॉकिज के पास एक मकान में किरायेदार के रूप में रख दिया. जहां शुक्रवार की शाम स्थानीय गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस ने युवती को किया परिजन के हवाले
ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शंकर टॉकिज के निकट मकान से गुप्त सूचना के आधार पर एक युवती को एक युवक के साथ बरामद किया था. पुलिस ने युवती को कोर्ट में बयान के बाद परिजन के हवाले कर दिया. युवती के साथ गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया. इस संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement