Advertisement
सभी सीओ को किया अलर्ट
समस्तीपुर : जिले को संभावित बाढ़ से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है़ इसके लिए बकायदा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है़ आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए 19 बिंदुओं का निर्धारण कर दिया है़ साथ ही जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को संभावित बाढ़ की आशंका से […]
समस्तीपुर : जिले को संभावित बाढ़ से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है़ इसके लिए बकायदा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है़ आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए 19 बिंदुओं का निर्धारण कर दिया है़
साथ ही जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को संभावित बाढ़ की आशंका से निबटने के लिए हर पल तैयार रहने का निर्देश दिया है़ एडीएम आपदा गौतम पासवान ने बताया कि मॉनसून के आगमन के साथ ही बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों पर तेजी लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है़
साथ ही सभी सीओ को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है़ आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही तटबंध की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है़ इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में तटबंध की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है़ साथ ही नाव की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की गयी है़
प्रशासन की ओर से खास तौर से तटबंध की सुरक्षा व मरम्मत, नाव की उपलब्धता, नाव नाविकों के बकाये का भुगतान, मानव दवा की उपलब्धता, पशु दवा व चारे की व्यवस्था, पॉलीथिन की उपलब्धता, मोटर वोट व जैकैट की उपलब्धता, शिविर के लिए स्थलों का चयन, आवश्यक वस्तु जैसे चूड़ा, गुड़, सलाई आदि का दर निर्धारण, पर्यवेक्षण व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति, टेंट व महाजाल की उपलब्धता, गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति, खाद्यान्न के भंडारण की स्थिति, पेयजल व स्थायी शौचालय की व्यवस्था, राहत व बचाव दल का गठन, नोडल पदाधिकारी का नॉमिनेशन, संचार योजना, नियंत्रण कक्ष, वर्षा मापक यंत्र की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पैक्स 31 जुलाई तक कर सकेंगे सीएमआर तैयार
समस्तीपुर. पैक्सों में खरीदे गये धान की सीएमआर तैयार करने की अंतिम तिथि सरकार ने फिर एक बार बढ़ा दी है. अब 31 जुलाई तक पैक्स सीएमआर तैयार कर सकेंगे. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि बुधवार को तिथि बढ़ाने का अनुमोदन मिला है.
इसमें पैक्स धान की मिलिंग कराकर शत प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को सौंपेंगे. इस अवधि तक मिलरों से सौ फीसदी सीएमआर भी एसएफसी प्राप्त करेगी.
बताते चलें कि सीएमआर तैयार करने की पहले अंतिम तिथि 30 जून थी. इसके कारण पैक्सों की ओर से सीएमआर तैयार करने की होड़ मची थी. इस दौरान पैक्सों में कुल 22301 एमटी सीएमआर तैयार करना था. इसमें पैक्स ने 13517 एमटी सीएमआर अब तक तैयार कर लिया था. इसमें 8465 एमटी सीएमआर एसएफसी को सुपुर्द कर दिया गया था. धान का सीएमआर तैयार करने में देरी होने से चावल की गुणवत्ता प्रभावित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement