फोटो संख्या : 20 (रात में कतारबद्ध तत्काल टिकट के प्रतीक्षित लोग)समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर इन दिनों यात्रियों को तत्काल टिकट लेने को लेकर रतजग्गा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. इसके बाद भी कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. इसका कारण तत्काल टिकट के दलालों का काउंटर पर शिकंजा बताया जा रहा है. ये टिकट बिचौलिये सुबह होते ही सक्रिय हो जाते हैं. पूसा की रीना देवी दलसिंहसराय के वीणा देवी, उजियारपुर के शोभा झा का कहना है कि देर रात तक लंबे इंतजर के बाद सुबह में काउंटर के कर्मियों के द्वारा यह कहा जाता है कि अब टिकट मिलना मुश्किल है. जबकि रेलवे बोर्ड ने यह आदेश किया है कि 10 से 11 बजे तक सिर्फ तत्काल टिकट ही काउंटर से मिलेगा. सूत्रों की मानें तो तत्काल टिकट के दलाल कतार में जबरन घुसकर धक्का मुक्की कर प्रवेश कर जाते हैं. जब तक आम लोग काउंटर तक पहुंचते हैं तो टिकट समाप्ति का समय हो जाता है. पूछने पर वीरेन्द्र मोहन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में दी जायेगी. साथ ही कर्मियों को चेतावनी दी गयी है कि यात्रियों को सुविधा दें अगर यात्रियों की शिकायत मिलती है कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आरपीएफ कमाडेंट को आदेश दिया गया है कि पूरे मंडल में तत्काल के दलालों पर पैनी नजर रखी जाये. साथ छापेमारी कर उसके खिलाफ अभियान चलाये. नशाखुरानी का शिकार घंटों पड़ा रहा रेल परिसर में स्थानीय जंकशन पर मंगलवार की देर शाम एक नशाखुरानी का शिकार घंटों पड़ा रहा है. बताया जाता है कि उसकी हालत अधिक खराब होने के बाद इसकी शिकायत यात्रियों ने एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को की. बाद में उसे इलाज के लिये सीआइटी व जीआरपी को इसकी मेमो देकर उसका इलाज करने का आदेश दिया गया.
Advertisement
रतजग्गा करने के बाद भी नहीं मिल रहा तत्काल टिकट
फोटो संख्या : 20 (रात में कतारबद्ध तत्काल टिकट के प्रतीक्षित लोग)समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर इन दिनों यात्रियों को तत्काल टिकट लेने को लेकर रतजग्गा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. इसके बाद भी कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. इसका कारण तत्काल टिकट के दलालों का काउंटर पर शिकंजा बताया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement