समस्तीपुर: नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म के बाद झाड़ी में किशोरी को फेंकने के मामले में पुलिस अब एफएसएल एक्सपर्ट की भी मदद लेगी. ताकि आरोपित युवक की गर्दन तक पुलिस पहुंच सके. मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के वस्त्र को पुलिस जब्त करेगी और उसे एफएसएल लैब भेजेगी. ताकि पुलिस आसानी से मामले का खुलासा कर सके.
वहीं सोमवार को कोर्ट में 164 का बयान के लिए किशोरी को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. कोर्ट में दिये अपने बयान में भी किशोरी ने अपने साथ दुष्कर्म किये जाने की बात कही. जबकि इससे पूर्व सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने किशोरी की जांच की. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं सौंपा गया है. लेकिन पुलिस किशोरी के अगवा किये जाने से लेकर दुष्कर्म तक की घटना में संलिप्त युवक की तलाश में जुट गयी है.
स्टूडियो वाले से पूछताछ
नौकरी का झांसा देकर युवती का जिस स्टूडियो में फोटो खिंचवाया गया, पुलिस वहां पहुंची. स्टूडियो संचालक से पुलिस ने कई बिंदूओं पर पूछताछ की. लेकिन वहां भी पुलिस को फिलहाल निराशा हाथ लगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसिया पूछताछ में स्टूडियो संचालक ने कहा कि किशोरी के साथ आया युवक हेलमेट पहने हुए था. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी. वह जब तक स्टूडियो पर रहा हेलमेट पहने रखा.
गहराई से हो रही है जांच
एएसपी आमीर जावेद ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर किशोरी को अगवा किए जाने, दुष्कर्म कर झाड़ी में फेंके जाने के मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष को विभिन्न बिंदूओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया है. किशोरी के वस्त्र को एफएसएल भेजी जायेगी. मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म का खुलासा
हो पायेगा.
नीरपुर से हुआ अपहरण
मुफस्सिल थाना के नीरपुर गांव से 21 सितंबर की दोपहर एक बाइक सवार युवक ने किशोरी को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ लाया. इस दौरान किशोरी का पिता भी युवक के साथ था. लेकिन बाइक सवार युवक ने पिता को चकमा देकर अन्य स्थान पर छोड़ दिया और किशोरी को स्टूडियो पर से फोटो खिंचाने के बाद लेकर फरार हो गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर एक झाड़ी में फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस आरोपित युवक को तलाश रही है.
पुलिस ने शक के आधार पर कई युवकों को उठाया, लेकिन किशोरी ने उसे पहचाने से इनकार कर दिया. वहीं पिता ने कहा कि वह घर से लेकर समस्तीपुर तक हेलमेट पहने रखा, इसके कारण नहीं पहचान सका.