रोसड़ा : जिला वन प्रमंडल के सचिव एवं अध्यक्ष जिलाधिकरी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी एवं पशुपालन पदाधिकारी को नील गायों से फसल की सुरक्षा संबंधी समिति समस्तीपुर की ओर से पत्र निर्गत किया है. इसमें फसल की सुरक्षा के लिए निर्देश दिये गये हैं.
सचिव ने पत्र में कहा है कि नील गायों से फसल की सुरक्षा के लिए वैसे आग्नेयास्त्र धारियों का एक पैनल तैयार किया जाये जो नील गायों को मारने को इच्छुक हो. साथ ही कहा है कि जिनके पास राइफल हो या 12 एमएम बोर की बंदूक के साथ एलजी कार्टिजेज हो वे नील गाय को सुरक्षा के लिए मार सकते हैं. उन्होंने नील गाय की समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों की खड़ी फसल को क्षति पहंुचाने वाले नील गाय को मारने के लिए किसानों से प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है.