मोरवा. बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों की परेशानी कम होती दिखाई नहीं दे रही है. बुधवार को चौथे दिन भी बैंक लिंक फेल होने के कारण कामकाज बाधित हुआ और लोगों को पैसे नहीं मिल सके. लगातार चार दिनों से बदहाली का मार झेल रहे लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है. पैसों के लिए यहां सूयार्ेदय होते ही लाइन लगने लगती है. भीषण गर्मी में लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठी हो जाती है और जब बैंक खुलता है तो उन्हें सूचना मिलती है कि लिंक फेल होने की वजह से उनका काम आज भी नहीं हो पायेगा. यह सूचना मिलते ही लोग बेकाबू होने लगते हैं. बता दें कि इस शाखा में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. छोटे से जगह में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है जहां तील रखने का भी जगह नहीं रहता है. गर्मी की वजह से कई महिलाओं के बेहोश हो जाने की सूचना है. एक सप्ताह पहले भी लिंक का कुछ यही हाल था. जब लोगों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सड़क पर उतर आये थे. पुलिस ने आकर मामले को संभाला था. दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लोग बेचैन से दिखे. पैसा न मिलने से लोग खासे मायूस नजर आ रहे थे.
Advertisement
बैंक का लिंक चौथे दिन भी फेल
मोरवा. बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों की परेशानी कम होती दिखाई नहीं दे रही है. बुधवार को चौथे दिन भी बैंक लिंक फेल होने के कारण कामकाज बाधित हुआ और लोगों को पैसे नहीं मिल सके. लगातार चार दिनों से बदहाली का मार झेल रहे लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है. पैसों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement