मोहिउद्दीननगर : विकास संघर्ष मोरचा के बैनर तले मनियर मरगंगपार के ग्रामीणों ने प्रखंड परिसर में शनिवार को पुल, बिजली, रोड, पानी, शौचालय, अस्पताल आदि के लिए धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अब्दुल सलाम व संचालन भाजपा जिला मंत्री चंद्रकेतु सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने किया. ग्रामीणों ने बीते 21 मई को ही उक्त मांगों के लिए एक आवेदन दिया था.
बताते चलें कि गांव की समस्या को लेकर विगत लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सामूहिक निर्णय के अनुसार बूथ संख्या 186 और 194 पर ग्रामीणों के द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया था. ग्रामीणों को मनाने के लिए कई दल के नेता जिलाधिकारी व जिला पुलिस कप्तान भी गांव आये थे लेकिन आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद, गांवों की उक्त समस्या ज्यों की त्यों बनी रही.
महमद्दीपुर पंचायत अंतर्गत मनियर मरगंगपार के अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति व अत्यंत पिछड़ी जाति के करीब 2000 से अधिक आबादी वाला गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने गांव वाले के इस मांग का समर्थन किया. वहीं माकपा नेता मनोज कुमार सुनील ने कहा कि पिछड़ों व अल्पसंख्यक के नेता लालू प्रसाद और अतिपिछड़ों और महादलितों के नेता नीतीश कुमार को सिर्फ वोट की राजनीति करनी आती है.
ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीओ सोहन राम को समर्पित किया. मौके पर पूर्व मुखिया रामउद्गार राय, मो. नईम अख्तर, भारतेंदु सिंह, मो हिजबुल्लाह, मो. अरमान, रामविलास महतो, अब्दुल खालिक, मो नौशाद, अख्तर अली, मो शफीक, मो नकीब, बोरन महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.