समस्तीपुरः वित्तीय वर्ष 2013-14 के तहत सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत सभी कक्षा के छात्रों को सरकार द्वारा पोशाक की सुविधा दी जायेगी. इसके लिये जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर बीइओ को अवगत करा दिया गया है. इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने बताया कि कक्षा 1 व 2 के गैर अनुसूचित जाति व जनजाति के एपीएल बालकों को भी प्रति छात्र 4 सौ रुपये की दर से पोशाक की राशि दी जायेगी.
वहीं कक्षा 3 से 5 में अध्ययनरत सभी छात्र को 5 सौ रुपये, वर्ग 6 से 8 में अध्ययनरत सभी बालिका व गैर अनुसूचित जाति व जनजाति के बालकों को भी 7 सौ रुपये की दर से पोशाक की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.उन्होंने बताया कि वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों को 4 सौ रुपये सर्वशिक्षा व 3 सौ रुपये सरकार की ओर से पोशाक राशि के लिये आवंटन किया जायेगा.
साथ ही साथ इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगी, जिनकी उपस्थिति 30 सितंबर तक 75 फीसदी होगी. जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को प्रखंड स्तर पर विहित पत्र भरने के लिये एचएम को प्रशिक्षण, 1 से 5 अक्टूबर तक विहित पत्र में राशि की मांग, 1 से 15 दिसंबर तक पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने सभी बीइओ व एचएम को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने की दिशा में सजग होने का निर्देश दिया.