/रफोटो संख्या : 8समस्तीपुर. सड़क सह पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने बुधवार को माधुरी चौक से मालगोदाम चाक तक सड़क सह पुल निर्माण के लिए धरना दिया. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिये धरना के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत ढाई वर्षों से इस पुल को लेकर आंदोलन चल रहा है. इस पुल की महत्ता को देखते हुए तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक ने जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया था. तत्कालीन सांसद महेश्वर हजारी ने इसका शिलान्यास किया. परंतु अब तक इस पर कार्य आरंभ नहीं हो सका. इस बीच कई बार आंदोलन भी हुए. लेकिन रेल प्रशासन उदासीन रही. यदि जन समस्याओं के प्रति टालमटोल की नीति चलती रही तो समिति के बैनर तले उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. धरना सभा की अध्यक्षता दिनेश कुमार राय ने की. सभा को शशिभूषण शर्मा, भरत राय, शत्रुघ्न प्रसाद राय, सुखलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम सागर पासवान, राजेश ठाकुर, प्रो. उमेश कुमार, रंजीत कुमार रंभू, विश्वजीत कुमार, राजेंद्र कुमार राय, विनोद कुमार सिंह, सुबोध कुमार मिश्रा, प्रदीप साह शिवे, प्रमिला राय, शंकर यादव, पिंटू पासवान, संजीव कुमार, उर्मिला देवी, प्रो. सुरेश चंद्र राय, रामभगत राय, राम मनोहर दास, राजेश कुमार राय, राजेंद्र राय, नागेंद्र राय, मंतोष पासवान, राजीव कुमार आदि ने संबोधित किया.
Advertisement
धरना देकर समिति सदस्यों ने दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी
/रफोटो संख्या : 8समस्तीपुर. सड़क सह पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने बुधवार को माधुरी चौक से मालगोदाम चाक तक सड़क सह पुल निर्माण के लिए धरना दिया. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिये धरना के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत ढाई वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement