21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे सचिव

समस्तीपुर. बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ जिला शाखा की बैठक कौशलेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर, उजियारपुर, मोरवा, पूसा, वारिसनगर, खानपुर, कल्याणपुर, बिथान, ताजपुर, मोहनपुर व हसनपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिला मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कई प्रखंडों के पंचायत सचिव पर दबाव बनाकर मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों […]

समस्तीपुर. बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ जिला शाखा की बैठक कौशलेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर, उजियारपुर, मोरवा, पूसा, वारिसनगर, खानपुर, कल्याणपुर, बिथान, ताजपुर, मोहनपुर व हसनपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिला मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कई प्रखंडों के पंचायत सचिव पर दबाव बनाकर मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अग्रिम लेकर काम नहीं कराया जिसके कारण उक्त पंचायत सचिव का वेतन वर्षों से नहीं मिल रहा है. वहीं उच्चाधिकारियों के साथ उन्हें प्रताडि़त किया जाता है. पंचायत सचिवों से लगातार छुट्टी के दिन भी कार्य लिया जाता है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा है. कई बीडीओ के द्वारा पूर्व के पेंशन आदि का वाउचर पास करने में टाल मटोल की नीति अपनायी जा रही है. महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा ने कहा कि अगर एक माह के अदंर मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा अग्रिम नहीं लौटाया गया तो उनका घेराव कर विरोध किया जायेगा. वहीं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि गृह प्रखंड के अगल बगल में सचिवों का पदस्थापित किया जाये. मौके पर आनंदी लाल राय, राम दयाल पासवान, चेत नारायण यादव, उपेदं्र राम, गौरी शंकर सिंह, जितेंद्र ठाकुर, अरविंद झा, तुलाई मंडल, उमेश सिंह, बैद्यनाथ महतो, कैलाश बैठा, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें