समस्तीपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को बीमा का लाभ मिले. यह एक बेहतरीन योजना है जो आम से लेकर गरीब परिवारों को भी उपलब्ध हो सकेगा. आगामी एक जून से नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इसकी आगाज की जा रही है. उक्त बातें नेशनल इंश्योरेंस के सहायक मंडल प्रबंधक विश्वनाथ सिंह हजारी ने शुक्रवार को मंडल कार्यालय में आहूत प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए कही.
वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिये सहकारिता बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके तहत सहकारिता बैंक के सभी सात शाखाओं व बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखाओं को आवेदन उपलब्ध करा दिया गया है.वहीं जिले में लाख से अधिक खाता खोलने का लक्ष्य भी बनाया गया है. इसके तहत नेशनल इंश्योरेंस की कोलकाता स्थित मुख्यालय से लगातार मॉनीटरिंग भी की जायेगी.
बताते चले कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाता है. इसमें 18 से लेकर 70 के उम्र तक को योजना का लाभ मिलता है. नेशनल इंश्योरंेश की ओर से तीन लाभुको के लिये बीमा की राशि जारी कर दी गयी है.
इस बाबत सहायक मंडल प्रबंधक ने बताया कि इसमें व्यक्तिगत बीमा के तहत कविता देवी को एक लाख, सुरेंद्र प्रसाद सिंह को 50 हजार व सुजीत कुमार साह को 28 हजार की बीमा राशि ड्राफ्ट के माध्यम से दी जायेगी. वही विगत दिनो पालीवाल मार्केट में अगलगी में हताहत एक दुकान के लिये भी बीमा की राशि दे दी गयी है.