23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साबरमती आश्रम विश्वमानवता का धर्मधाम है : प्रो. सुषमा

समस्तीपुर. साबरमती आश्रम शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित गांधी स्मारक समिति के प्रांगण में समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सुषमा सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम हमारे देश के चारों धार्मिक धामों से बड़ा धाम साबरमती आश्रम है, क्यों कि चारों धाम तो एक धर्म […]

समस्तीपुर. साबरमती आश्रम शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित गांधी स्मारक समिति के प्रांगण में समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सुषमा सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम हमारे देश के चारों धार्मिक धामों से बड़ा धाम साबरमती आश्रम है, क्यों कि चारों धाम तो एक धर्म के हैं लेकिन साबरमती विश्वमानवता का धाम है. जहां दुनियाभर के सभी धर्मों के लोग आते हैं और सर्वधर्म समन्वय का संदेश पाते हैं. संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का प्रारंभ बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम से एवं समापन वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे से हुआ. अध्यक्षता डॉ राम लखन राय ने की. समिति के सचिव ई. योगेंद्र पोद्दार ने साबरमती आश्रम के स्थापना से अब तक के इतिहास पर प्रकाश डाला. संचालन उपाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार विकल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सदस्य डॉ मुन्नी सिन्हा ने किया. डॉ रामपुनीत ठाकुर तरुण के मैं सत्य बेचता हूं, धर्म बेचता हूं… से संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आगाज हुआ. प्रो. विजय कुमार शर्मा, भरत राय, डॉ परमानंद लाभ, सत्यनारायण सिंह, रामचंद्र महतो, कृष्ण कुमार, नथुनी पासवान, शंकर अज्ञानी, रवींद्र ठाकुर, ओम प्रकाश, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, धनेश्वर शर्मा, गंगा प्रसाद आजाद सतमलपुरी, अमित कुमार मुन्ना, मो. फखरुद्दीन अली जौहर, विष्णु के डिया, ललन प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, राजेश वर्मा, प्रवीण कुमार चुन्नु, राज कुमार राय ने अपने अपने विचार व गीत, कविता, गजल के माध्यम से साबरमती आश्रम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा के कार्य कलापों की प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा. मौके पर डॉ आनंद, डॉ एमपी शर्मा, डॉ आरआर झा, डॉ आरएन सिंह, डॉ जयशंकर झा, डॉ जीसी कर्ण, डॉ एके साहु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें