फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश के आलोक में भारतीय रेल में यात्री सुविधा एवं उपभोक्ता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. यह पखवाड़ा मंगलवार से शुरू होकर आगामी नौ जून तक लगातार चलेगा. इसी क्रम में मंगलवार से अधिकारी क्लब समस्तीपुर स्थित इन्द्रालय में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रात: 6 से 7 बजे के बीच चलेगा. पहले दिन इस योग शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस शिविर के दौरान पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया जो आगे भी जारी रहेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के प्राणायाम एवं आसन शामिल हैं. इस शिविर में रेल कर्मचारी, अधिकारी एवं अन्य कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. योग सीख कर अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. पहले दिन के शिविर में एडीआरएम बीएस दोहरे, सीएमएस डॉ मोनिका सिंह, सीनियर डीपीओ अरुण कुमार यादव, सीनियर डीइएन समन्वय महबूब आलम, डीसीएम वीरेन्द्र मोहन सहित काफी संख्या में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने योग प्रशिक्षण किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश के आलोक में भारतीय रेल में यात्री सुविधा एवं उपभोक्ता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. यह पखवाड़ा मंगलवार से शुरू होकर आगामी नौ जून तक लगातार चलेगा. इसी क्रम में मंगलवार से अधिकारी क्लब समस्तीपुर स्थित इन्द्रालय में योग प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement