21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे तक जिले में रहा अंधेरा

समस्तीपुरः धरना प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज से आक्रोशित बिजली कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में 9 घंटे तक अंधेरा पसरा रहा. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे के बाद मोहनपुर ग्रिड को सीएलडी पटना द्वारा 10 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गयी. इस संबंध में ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता एके श्रीवास्तव […]

समस्तीपुरः धरना प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज से आक्रोशित बिजली कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में 9 घंटे तक अंधेरा पसरा रहा. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे के बाद मोहनपुर ग्रिड को सीएलडी पटना द्वारा 10 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गयी.

इस संबंध में ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह धीरे धीरे बिजली आपूर्ति में सुधार होना शुरू हुआ और 16 मेगावाट पावर मिलने लगा. इससे पूर्व बिजली काटे जाने की जानकारी मिलने के बाद लोग दफ्तर व दुकानों से घर पर फोन कर पानी खर्च नहीं करने एवं इनवर्टर को बंद रखने की हिदायत दे रहे थ़े लोगों में अफरा तफरी की स्थिति थी. भीषण गरमी में बिजली बंद होने से लोगों को सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर था. पूरा शहर जेनरेटर पर आश्रित हो गया.

इसके बाद भी बिजली की भरपाई नहीं हो सकी. लोग अधिकारियों को फोन कर स्थिति जानने के लिए कल करना शुरू कर दिय़े बिजली संकट ङोल रहे शहरवासी बारी बारी से विद्युत सब स्टेशन पहुंचना शुरू दिये, इसके बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल सकी. पटना से आये जेइ ललित कुमार ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर हड़ताली कर्मियों व मंत्री के साथ बातचीत होगी. सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही थी. विद्युत भवन के सामने 10 बजे विद्युत कंपनी के अभियंताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों का मांगों के समर्थन मे धरना शुरू हुआ और बेवजह पुलिस ने लाठियां चटकाने का काम शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें