फोटो संख्या : 34बढ़ई पुत्र ने रचा सफलता का इतिहास मोहिउद्दीननगर. मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मदुदाबाद के समीप स्थित हनुमान नगर का छात्र सुशील कुमार शर्मा ने इंटर साइंस की परीक्षा में पूरे सूबे में पांचवां स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है़ उसके इस परीक्षाफल से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है़ उसके सहपाठियों, शिक्षकों तथा मां – बाप सहित घर के अन्य सदस्यों में खुशी का माहौल है़ पेशे से बढ़ई का काम करने वाले सूरज शर्मा का यह पुत्र प्रांरभ से बहुमुखी प्रतिभा का धनी है़ इसके पिताजी दैनिक मजदूरी पर बढ़ई का काम करते हैं़ पांच भाई – बहन वाले सुशील कुमार सबसे छोटा भाई है़ उसने अपने इस परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उसके इस परिणाम का श्रेय कड़ी लगन के अतिरिक्त मां – पिताजी तथा सांइस विजन के उसके पूज्य गुरू राजीव सर और संजय सर को जाता है़ उसने बताया कि उनके शिक्षकों ने आर्थिक तंगी में उसकी बहुत मदद की़ सुशील ने यह साबित कर दिया कि यदि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित कर समर्पण की भावना से मेहनत करे तो उन्हें सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. पूछे जाने पर बताया वह आगे आइआइटी की परीक्षा मे सफलता अर्जित करना चाहता है. बढ़ई पुत्र सुशील आरंभ से ही सभी परीक्षाओं मे अव्वल आता रहा. उसकी इच्छा है कि इंजीनियरिंग मे सफलता अर्जित कर देश के लिए कुछ करें तथा यह साबित कर दें कि कड़ी मेहनत के आगे आर्थिक तंगी भी कोई बाधा नहीं बन सकते.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोहिउद्दीननगर का सुशील सूबे मे पांचवें स्थान पर
फोटो संख्या : 34बढ़ई पुत्र ने रचा सफलता का इतिहास मोहिउद्दीननगर. मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मदुदाबाद के समीप स्थित हनुमान नगर का छात्र सुशील कुमार शर्मा ने इंटर साइंस की परीक्षा में पूरे सूबे में पांचवां स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है़ उसके इस परीक्षाफल से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement