फोटो संख्या : 2विद्यापतिधाम रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने शौचालय में सालों भर लटकता है ताला ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगांे को शौचालय की नहीं मिल रही सुविधा प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरघोर असुविधाओं के लिये जाने जाना वाला विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन प्राप्त सुविधा के उपयोग से भी वंचित है़ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध शौचालय में सालों भर ताला लगा रहता है़ यात्रियों के बीच यह चर्चा का विषय बना है़ पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक बताते हैं कि ऐसा आस पास के गांव में रहने वाले लोटाधारी के लिये किया गया है. कहा कि प्लेटफॉर्म पर बना शौचालय रेल यात्रा करने वालों के लिये है. परंतु यहां के आम लोग तथाकथित लोटाधारी इसका उपयोग धड़ल्ले से करते हैं़ इसको लेकर साफ सफाई की व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है़ टेप की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय लोग शौचालय में समुचित पानी का प्रयोग नहीं करते जिससे गंदगी अधिक होती है़ स्टेशन अधीक्षक की जानकारी में दम है जिसका प्रमाण बहुत से लोग देते हैं़ रेलवे स्टेशन के आसपास शौच करने वालों की संख्या अधिक है़ यहां तक कि विद्यापतिधाम से स्टेशन आने वाली सड़क शौच करने की प्रवृति के कारण पैदल चलने के योग्य नहीं बतायी जाती है. स्थनीय लोगों की करतूत के कारण प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षारत रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है़ ऐसे यह रेलवे स्टेशन घोर असुविधाओं का दंश झेल रहा है़ सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले एक दशक से लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शौचालय की चाबी स्टेशन मास्टर के पास!
फोटो संख्या : 2विद्यापतिधाम रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने शौचालय में सालों भर लटकता है ताला ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगांे को शौचालय की नहीं मिल रही सुविधा प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरघोर असुविधाओं के लिये जाने जाना वाला विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन प्राप्त सुविधा के उपयोग से भी वंचित है़ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध शौचालय में सालों भर ताला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement