18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रपेयजल संकट : कई पंचायतों में नीचे खिसका जलस्तर

/रशिवाजीनगर, प्रतिनिधि : गर्मी व तेज धूप होने से प्रखंड क्षेत्र के करियन, बंडीहा, डुमरामोहन, बल्लीपुर, जाखरधर्मपुर, रिहयार दक्षिण सहित कई पंचायतों के कई घरों के चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है. जिससे लोगांे को पानी पीने के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है. वहीं गांवों के पोखर में पानी कम होने […]

/रशिवाजीनगर, प्रतिनिधि : गर्मी व तेज धूप होने से प्रखंड क्षेत्र के करियन, बंडीहा, डुमरामोहन, बल्लीपुर, जाखरधर्मपुर, रिहयार दक्षिण सहित कई पंचायतों के कई घरों के चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है. जिससे लोगांे को पानी पीने के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है. वहीं गांवों के पोखर में पानी कम होने से मवेशियों व जानवारों को गंदे पानी में ही जाने की मजबूरी बनी हुई है. जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ना लाजमी है. गांव के कई लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा गांवों में अगर स्वच्छ पानी के लिये चापाकल दिया भी जाता है तो उस चापाकल पर भी या तो संबंधित लोगों का राज चलता है अथवा उसका पानी ही पीने के लायक नहीं होता है. ऐसे कई गांवों में आज भी लोग एक बाल्टी पानी के लिये दूसरे के दरवाजों पर जाकर पानी के लिये गिरगिराते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों की नजरें बरबस ही विभागीय पदाधिकारियों की ओर उठ रही है कि कब तक उनका ध्यान इन गांवों के लोगों की गंभीर समस्या तक पहुंच पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें