सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 28 स्थित लाटबसेपुरा व डोभी पुल के निकट मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरा घायल हो गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घायल युवक सीमावर्ती वैशाली जिला के बलिगांव थाना अंतर्गत चंपापुर अगरैल निवासी कंतु राय का पुत्र अजय कुमार (15) है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां उसका उपचार जारी है. सूचना पर घायल युवक के परिजन क्लिनिक में पहुंच चुके हैं.
जानकारी के अनुसार पहली घटना लाटबसेपुरा गांव के निकट हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अज्ञात युवक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था इसी बीच ताजपुर की ओर से भूसा लदी ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया.
इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस युवक की पहचान के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है. पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने उस वाहन का नंबर उपलब्ध कराया है जिससे युवक को ठोकर लगी थी. दूसरी घटना डोभी पुल के पास तब हुई जब अजय कुमार अपने ननिहाल गंगापुर से साइकिल से मुसरीघरारी की ओर जा रहा था. इसी बीच घटना स्थल के निकट पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया.
इससे वह घायल हो गया. सूचना पर उसके नाना बुन्नी लाल राय और नानी परिया देवी क्लिनिक में पहुंच कर अपने परिजन के इलाज कराने में जुटे हैं. वहीं चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा.