18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कार्रवाई नहीं होते देख उग्र हुए लोग, जाम की सड़क

खानपुर : थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में विगत 27 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मामले में घटना के 14वें दिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं देख रविवार को लोग उग्र हो गये. देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर गुदारघाट के मुख्य पथ के इलमासनगर पेट्रोल पंप के पास सड़क को जाम कर जमकर […]

खानपुर : थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में विगत 27 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मामले में घटना के 14वें दिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं देख रविवार को लोग उग्र हो गये. देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर गुदारघाट के मुख्य पथ के इलमासनगर पेट्रोल पंप के पास सड़क को जाम कर जमकर आक्रोश जताया. साथ ही बीच सड़क पर आगजनी करते हुए पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा. लोगों का बताना है कि गांव के एक छात्र की हत्या कर शव को एक बगीचे में फेंक दिया गया. मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. लेकिन, घटना के 14 दिन बाद भी पुलिस घटना में संलिप्त लोगों का पता नहीं लगा पायी है.

लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए उसे जमकर कोसा. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे एएसपी आनंद कुमार, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार विद्याकर, बीएओ राम प्रसाद सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से रुबरु हुए एवं जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ.

जानकारी के अनुसार विगत 27 अप्रैल को सिरोपट्टी गांव में एक बगीचे से गांव के रामचंद्र राम के पुत्र जितेंद्र राम (19) की लाश बरामद हुआ था. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. मृतक के गले में एक निशान पाया गया था. इससे इसकी हत्या गले में रस्सी से दबाकर करने की आशंका जतायी गयी थी. जहां अब तक कोई कार्रवाई नहीं देख लोग उग्र हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें