Advertisement
पिकअप लूट मामले का भंडाफोड़
लेनदेन को ले कमला में छीनी गयी थी पिकअप समस्तीपुर : वाहन मालिक की ओर से जिस पिकअप बोलेरो के लूट का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही थी वह वास्तव में उजियारपुर थाना क्षेत्र के कमला गांव के निकट छीनीगयी थी. वह भी पैसे के लेन देनको लेकर. मामला […]
लेनदेन को ले कमला में छीनी गयी थी पिकअप
समस्तीपुर : वाहन मालिक की ओर से जिस पिकअप बोलेरो के लूट का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही थी वह वास्तव में उजियारपुर थाना क्षेत्र के कमला गांव के निकट छीनीगयी थी. वह भी पैसे के लेन देनको लेकर.
मामला तब खुल कर सामने आया जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर छानबीन के लिए खुद पहुंचे थे. इस क्रम में वाहन मालिक भी थानाध्यक्ष के साथ था. सच्चई सामने आने के बाद पुलिस ने वाहन मालिक को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं कमला गांव में दरवाजे पर लगी बोलेरो पिकअप को भी जब्त कर थाने लाया गया है. इससे जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं वाहन मालिक उल्टे पुलिस को गफलत में डालने के आरोप में फंस गये हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर संध्या बोलेरो मालिक सह चालक उजियारपुर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी नीरज महतो व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी अशोक कुमार मुफस्सिल थाने पर पहुंच कर पुलिस को वाहन लूटे जाने की जानकारी दी.
घटना स्थल विशनपुर चौक से पीछे समस्तीपुर रोसड़ा पथ बताया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले ही तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस बल के साथ वाहन मालिक को लेकर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि इस स्थल पर किसी वाहन की लूटपाट जैसी घटना हुई ही नहीं है.
इसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए वाहन मालिक पर दबाव डाला तो उसने सारी सच्चई उगल दी. पुलिस के समक्ष वाहन मालिक ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के कमला गांव के निकट वाहन पर डीजे लदा था. गीत संगीत का दौर चल रहा था. इसी बीच कमला गांव के सुनील सहनी पहुंच कर वाहन की चाबी छीन जह. साथ ही डीजे उतार कर वाहन लेते हुए चले गये.
इसके बाद उसने अपने एक दोस्त रेबाड़ी देसुआ निवासी मो. आसीम से संपर्क साधा तो उसने जितवारपुर के अशोक का नंबर देते हुए मुफस्सिल थाने में वाहन लूट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद वह अशोक के साथ मुफस्सिल थाने पहुंच कर पीओ विशनपुर बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. पुलिस को संदेह हुआ तो छानबीन शुरू हुई तो सारी सच्चई सामने आ गयी.
बोलेरो पिकअप की चोरी
खानपुर : थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक से विगत 7 मई की रात्रि में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना की जानकारी आठ मई को सुबह उस समय हुई जब गृह स्वामी अपने दरवाजे पर खड़ी उक्त गाड़ी गायब पाया़
गाड़ी अपने स्थान पर नहीं देख गाड़ी मालिक के पांव तले जमीन खिसक गयी़ काफी छानबीन के बाद भी गाड़ी का पता नहीं चल सका़
इस संबंध में वाहन मालिक रेबड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार महतो ने इस आशय की जानकारी थाने में आवेदन देकर की है़
बताया गया है कि वाहन मालिक की गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी जो विगत शुक्रवार को अहले सुबह गाड़ी अपने स्थान से गायब थी़ इधर थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है़
16 हजार रुपये का है मामला
वाहन की छिनतई का मामला बकाया 16 हजार 5 सौ रुपये से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक पिकअप बोलेरो के मालिक ने कभी कमला के सुनील सहनी से 18 हजार रुपये उधार लिये थे. इसमें से 15 सौ रुपये वापस कर दिया गया था.
जबकि शेष राशि के लिए वाहन मालिक सुनील को दौड़ा रहा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार की संध्या सुनील ने अपने गांव के पास ही वाहन को देख कर उसकी चाबी ले ली. साथ ही डीजे उतार कर वाहन को अपने साथ लेकर दरवाजे पर लगा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement