17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाबदेही के साथ लोगों का करें सहयोग : डीएम

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला के बैंकर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन एवं उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में कुल 445 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 80 […]

समस्तीपुर. जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला के बैंकर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन एवं उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में कुल 445 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 80 स्वीकृत हुए व 132 आवेदन लौटा दिये गये हैं. अवशेष आवेदन पर बैंक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला के इच्छुक अभ्यर्थियों से जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. इसके लिए एक कमेटि का गठन कर इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. उसके आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों में वित्तीय वर्ष 2014-15 में निष्पादन के लिए भेजा गया था. बैंकों के इस निराशाजनक प्रदर्शन तथा जिला के गरीब बेरोजगार लोगों के प्रति बैंक के व्यवहार पर जिला पदाधिकारी द्वारा घोर आपत्ति एवं चिंता व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि जिला के गरीब बेरोजगार व्यक्तियों के हित में बैंक सहानुभूतिपूर्वक विचार करें तथा सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बैंक इस कार्य में पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ लोगों को सहयोग करें. इसके साथ ही अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें