फोटो संख्या : 13मोक्षधाम निर्माण समिति की हुई बैठकसमस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्व डीआरएम अरुण मलिक का संकल्प अब धरातल पर पूर्णत: उतर चुका है. मोक्षधाम का निर्माण कराने का सपना अंतत: साकार हुआ. शुक्रवार को मोक्षधाम निर्माण समिति की विशेष बैठक में आगामी 26 अप्रैल को इसके लोकार्पण की तिथि तय की गयी है. यह मोक्षधाम 70 लाख रुपये की लागत से बनकर जनता की सेवा के लिए तैयार है. बताते चलें कि तत्कालीन डीआरएम अरुण मलिक रेलवे चिकित्सालय की महिला चिकित्सक के माताजी के अंत्येष्टि संस्कार में भाग लेने जब श्मशान घाट पहुंचे तो उनका मन गंदगी को देखकर खिन्न हो उठा. उसी वक्त उन्होंने सुव्यवस्थित मोक्षधाम निर्माण का संकल्प लिया था. संकल्प को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सभी संप्रदाय के लोगों की एक बैठक तीन जुलाई 2013 को आहूत की गयी थी. लगातार इसके बाद कई बैठकों का आयोजन हुआ फिर 18 जुलाई 13 को मोक्षधाम निर्माण समिति का गठन किया गया. इसके निर्माण में तत्कालीन जदयू सांसद महेश्वर हजारी ने अपने सांसद कोटे से लगभग 35 लाख रुपये दिये. शेष राशि आम जनों के सहयोग से प्राप्त किया गया. निर्माण समिति से जुड़े तत्कालीन डीआरएम श्री मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें प्रख्यात चिकित्सक डॉ डीएस सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुमिरन सिंह, व्यवसायी ओम प्रकाश खेमका, मनोज कुमार, एसके दीक्षित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोक्षधाम बनकर तैयार, 26 को होगा लोकार्पण
फोटो संख्या : 13मोक्षधाम निर्माण समिति की हुई बैठकसमस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्व डीआरएम अरुण मलिक का संकल्प अब धरातल पर पूर्णत: उतर चुका है. मोक्षधाम का निर्माण कराने का सपना अंतत: साकार हुआ. शुक्रवार को मोक्षधाम निर्माण समिति की विशेष बैठक में आगामी 26 अप्रैल को इसके लोकार्पण की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement