विभूतिपुर. स्थानीय थाने में अलग अलग मामलों से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामलों को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौचाही भरपुरा गांव की एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने की बात कही है. आरोपितों में सिया लाल यादव, सविता देवी, आरती देवी, सरिता कुमारी, मनीष कुमार शामिल हैं. पीडि़ता का कहना है कि भगीनी सुलेखा देवी अपने लड़का के इलाज के लिए उसके घर पर पहुंची. रविवार की दोपहर करीब एक बजे सभी आरोपितों ने एक राय कर के कहा कि डायन फिर आ आ गयी. इसलिए जान मार देना है. उसकी भगीनी को सभी मारपीट करने लगे. आरोप है कि गले से सोने का चैन छीन लिया. दूसरी ओर विभूतिपुर गांव निवासी अजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कैशाल महतो, रामाश्रय महतो, सुबोध कुमार, बड़े लाल महतो एवं प्रवीण कुमार को आरोपित किया है. आरोप है कि इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है.
Advertisement
डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटा
विभूतिपुर. स्थानीय थाने में अलग अलग मामलों से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामलों को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौचाही भरपुरा गांव की एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने की बात कही है. आरोपितों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement