18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक आंदोलन शत-प्रतिशत सफल : आर्य

शाहपुर पटोरी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा जिले के 18 प्रखंडों का भ्रमण करने के बाद संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीव आर्य ने बताया कि हमलोगों की एकसूत्री मांग समान काम के बदले समान वेतनमान शिक्षा बचाओ अभियान के समर्थन में चलाया जा रहा […]

शाहपुर पटोरी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा जिले के 18 प्रखंडों का भ्रमण करने के बाद संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीव आर्य ने बताया कि हमलोगों की एकसूत्री मांग समान काम के बदले समान वेतनमान शिक्षा बचाओ अभियान के समर्थन में चलाया जा रहा शिक्षकों का आंदोलन बिल्कुल वाजिब है. जिले भर में यह आंदोलन शत-प्रतिशत सफलता के साथ दिन-प्रतिदिन और अधिक तेज होते जा रहा है. अब शिक्षकों का शोषण अधिक दिनों तक नहीं किया जा सकता है. शिक्षा बचाओ अभियान से आम लोग भी जुड़ रहे हैं. अब यह आंदोलन केवल शिक्षकों का ही नहीं वरन जन आंदोलन का रूप ले लिया है. सरकार की उदासीनता के कारण आज राज्य के नौनिहालों एवं उनके भविष्य को गढ़ने वालों की सरकार को चिन्ता नहीं है. वेतनमान की मांग को लेकर हमलोग तबतक आंदोलन करते रहेंगे जबतक सरकार हमारी मांग पूरा नहीं कर देती. जिले में जनसंपर्क के दौरान शिक्षकों से उनके द्वारा अपील किया गया है कि किसी भी स्थिति में अपना कदम पीछे नहीं हटाये और जिस तरह विगत 10 दिनों से अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित कर रहे हैं निश्चित रूप से उसे बनाये रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें