25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम का किया घेराव

विद्यापतिनगर : प्रखंड के धरनीधर मध्य विद्यालय इसापुर सिमरी में गुरुवार को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिये एचएम शंभु शरण सिंह का फरमान ने नि:शुल्क शिक्षा के अरमान को शर्मशार किया़ इसको लेकर विद्यालय छोड़ रहे छात्र व उनके अभिभावक ने कार्यालय में ही एचएम को घेर कर खरी खोंटी सुनाते हुए अपने आक्रोश […]

विद्यापतिनगर : प्रखंड के धरनीधर मध्य विद्यालय इसापुर सिमरी में गुरुवार को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिये एचएम शंभु शरण सिंह का फरमान ने नि:शुल्क शिक्षा के अरमान को शर्मशार किया़ इसको लेकर विद्यालय छोड़ रहे छात्र व उनके अभिभावक ने कार्यालय में ही एचएम को घेर कर खरी खोंटी सुनाते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया़
कानूनविद् धरनीधर बाबू के गांव इसापुर सिमरी स्थित धरनीधर बाबू के नाम का मध्य विद्यालय इन दिनों नि:शुल्क शिक्षा में सेंधमारी को लेकर चर्चा में बना है़ एचएम शंभु शरण सिंह के कार्यालय में प्रवेश के साथ हीं बड़ी संख्या में छात्र छात्रएं व अभिभावक ने उन्हें घेर कर खड़ी खोंटी सुनाना शुरु कर दिय़े मामला विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिये जाने में में अवैध राशि लिये जाने का था़ छात्रओं व छात्र का आरोप था कि रुपये नहीं दिये जाने पर उनके हाथ से टीसी एचएम छीन लेते हैं
कहते हैं रुपये दोगे तभी टीसी मिलेगा़ इस विद्यालय से आंठवां वर्ग पास करने वाले सवा सौ बच्चे हैं़ जिन्हें उपर के विद्यालय में आगे की कक्षा में नामांकन के लिये विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है़ छात्र अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के एचएम एक सौ से दो सौ रुपये जबरन टीसी के लिये वसूल रहे हैं़ कई छात्र छात्र ने रुपया देकर अपना टीसी प्राप्त किया है़ जिनके पास रुपये नहीं है वे विद्यालय से लौट रहे हैं
रुपये लिये जाने का विरोध को लेकर वे गुरुवार को जुटे थ़े विरोध कर रहे रामेश्वर राम की पुत्री सह छात्र यशोदा कुमारी ने बताया कि टीसी के लिये दो सौ रुपये मांगा जाता है़ पचास रुपये दिये तब एचएम ने उसके हाथ से टीसी छीन ली़ धनवंती कुमारी ने कहा कि एक सौ एक रुपये दिये तब भी टीसी नहीं मिला़ हारकर दो सौ रुपये देना पड़ा़ अब तक टीसी लेने वाले छात्र छा़त्रओं में अमृती कुमारी, अनिला कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, अवधेश कुमार, आलोक कुमार मल्लिक, कंचन कुमारी, व अन्य शामिल हैं
जिन्हें एक सौ से दो सौ रुपये देने पर टीसी दिया गया है़ विरोध दर्ज कराने आये इन बच्चों के साथ बड़ी संख्या में इनके अभिभावक भी थ़े जिनमें विनोद कुमार राय, शिवजी प्रसाद यदुवंशी, पूर्व सरपंच मो़ सुलेमान, राज कुमार महतो, राम वरण राय, प्रमोद सिंह, रामवृक्ष महतो, सुरेश महतो, राम प्रवेश महतो, मो़ अफरोज, रामकरण राय, पंकज कुमार राय, राम प्रवेश राय आदि का नाम शामिल है़
एक छात्र विक्रम कुमार का कहना था कि छात्रवृत्ति भुगतान रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा कर दो हजार पांच सौ रुपये में महज सात सौ रुपये ही दिया गया है. वहीं अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय में पठन पाठन उपस्थिति पंजिका में छात्र छात्रओं को जान बूझ कर अनुपस्थित कर दिया जाता है
पर एमडीएम उपस्थिति पंजिका में उपस्थित कतिपय ग्राम प्रतिनिधियों के समझाने व रुपये वापस दिलवाने के आश्वासन पर आक्रोशित छात्र अभिभावक वापस अपने घर लौट गय़े इसे लेकर एचएम शंभु शरण सिंह ने बताया कि आरोप गलत हैं. पूरे मामले की जानकारी दिये जाने पर बीइओ राम नरेश सिंह ने सत्यता की पड़ताल किये जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें