23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व टैंकर में टक्कर, दर्जन भर लोग घायल

उजियारपुर :थाना क्षेत्र के एनएच 28 सातनपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को बस एवं टैंकर की सीधी भिड़ंत में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर पीएचसी में कराया जा रहा है. वहीं घटना में बस का खलासी पूर्णिया निवासी टुनटुन सिंह गंभीर रूप से जख्मी […]

उजियारपुर :थाना क्षेत्र के एनएच 28 सातनपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को बस एवं टैंकर की सीधी भिड़ंत में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर पीएचसी में कराया जा रहा है. वहीं घटना में बस का खलासी पूर्णिया निवासी टुनटुन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के बाद टैंकर चालक गाड़ी समेत भगाने में सफल रहा.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह करीब 5 बजे पटना से भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन से भाग लेकर पूर्णिया के लिए से 42 कार्यकर्ता लौट रहे थे.
इसी बीच दलसिंहसराय की ओर से आ रही टैंकर से सातनपुर के पेट्रोल पंप के समीप भिड़ंत हो गयी. जिससे अनिल झा, गणोश साह, संजय दास, संजय महलदार, सिकंदर सिंह, रवींद्र मेहता, राजेश मेहता, दयावंती देवी नित्यानंद भगत, शिव राम शर्मा, राजेंद्र साह, नारायण साह शामिल हैं. सभी पूर्णिया जिले के बताये जाते है.
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता ललन प्रसाद सिंह, नंद किशोर अग्रवाल, यशवंत चौधरी, परमेश कुशवाहा, मनोज गुप्ता, सुनील चौधरी समेत जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी घटना में घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए भेजा एवं इनके सेवा में तन मन धन से जुट गये.
मंडल अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इधर, सूचना मिलते ही आनन फानन में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक किरण केशरी, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अररिया जिला के प्रभारी मनोज सिंह ने सातनपुर आकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया एवं घटना में गंभीर रूप से घायल बस के खलासी को पटना इलाज के लिए भेज दिया.
घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा रामशीष राय ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद में अग्रसर देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें