18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को जलाकर मार डाला

दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र के ओरियामा गांव में बाइक की खातिर दूसरी विवाहिता पत्नी को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका ओरियामा निवासी शशि चौधरी उर्फ गांगो चौधरी की दूसरी पत्नी डोली कुमारी (21) बतायी गयी हैं. थाने की पुलिस ने मृतका के जले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र के ओरियामा गांव में बाइक की खातिर दूसरी विवाहिता पत्नी को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका ओरियामा निवासी शशि चौधरी उर्फ गांगो चौधरी की दूसरी पत्नी डोली कुमारी (21) बतायी गयी हैं. थाने की पुलिस ने मृतका के जले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं मृतका के पिता बछवाड़ा निवासी अनिरुद्ध चौधरी बयान पर दहेज के चलते हत्या किए जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसमें मृतका के पति शशि चौधरी, उसकी सौतन गुलशन देवी व भगिनी प्रियंका देवी को नामजद कर जलाकर उनकी पुत्री डोली को मार डालने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि ओरियामा निवासी शशि चौधरी की शादी करीब 20 वर्ष पहले गुलशन देवी के साथ हो चुकी थी.

मगर कोई औलाद न होने के चलते उसने दूसरी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व उनकी पुत्री डोली के साथ ही. इससे भी तत्काल कोई संतान नहीं हुई. फिर ससुराल में पति उससे बाइक मायके से मांग कर देने के लिए दबाव डाल रहे थे. इसी बीच सूचना पर जब वे अपनी पुत्री के ससुराल ओरियामा पहुंचे तो अपनी डोली को जले अवस्था में मृत पाया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें