विद्यालय में नामांकन के लिए मांगा जा रहा प्रमाणपत्रकार्यालय का चक्कर लगा रहे छात्रप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के उच्च विद्यालयों में नामांकन के दौरान जाति व निवास प्रमाणपत्र की मांग किये जाने के कारण छात्र-छात्राएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो गये है़ं जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में खुले काउंटर पर लंबी कतारें लग रही हैं. जहां दिन भर कतार में खड़े होकर छात्र छात्राएं व अभिभावक भी पसीना बहा रहे है़ं बताया जाता है कि उच्च विद्यालयों में वर्ग नौ में नामांकन के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं से जाति तथा निवास प्रमाणपत्र की मांग की जा रही है़ इससे छात्र छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है़ सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस के काउंटर पर इन प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लग गयी़ छात्र छात्राओं की लंबी कतारें देख लोगों का कहा कि जब छात्र छात्राएं अपने विद्यालयों से स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेकर नामांकन के लिए दूसरे विद्यालय में जा रहे हैं तो फिर नामांकन के दौरान इन प्रमाण पत्रों के मांग का क्या औचित्य है़ लोगों ने छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए प्रशासन से नामांकन के लिए जाति और निवास प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है़ इधर जल्दी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के चक्कर में छात्र छात्राएं प्रखंड कार्यालयों में घूम रहे दलालों के चक्कर में फंसने को भी विवश हंै़
Advertisement
जाति व निवास प्रमाणपत्र बनाने में छूट रहे पसीने
विद्यालय में नामांकन के लिए मांगा जा रहा प्रमाणपत्रकार्यालय का चक्कर लगा रहे छात्रप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के उच्च विद्यालयों में नामांकन के दौरान जाति व निवास प्रमाणपत्र की मांग किये जाने के कारण छात्र-छात्राएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो गये है़ं जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में खुले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement