रोसड़ा. आधार कार्ड निर्माण के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही को लेकर प्रखंड के रहुआ पंचायत के दर्जनों लोगों ने रोसड़ा व समस्तीपुर पथ के रहुआ पुल के निकट एसएच 55 को जाम कर दिया. जाम सुबह 7 से 8 बजे तक रही. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने जामकर्ता को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जाम करने वाले लोगों का कहना था कि निर्धारित मापदंड के अनुसार आधार कार्ड में पैसा नहीं लेना है. प्रावि भजनपट्टी में निर्माण कार्य चल रहा था. बुधवार को वार्ड सदस्य मुन्नी देवी भी वहां मौजूद थी. लोगों ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा अवैध वसूली से मना करने पर उनके साथ धक्का मुक्की बिचौलियों के द्वारा की गयी. वहीं मवि रहुआ में नियमित कक्षा का संचालन नहीं होने एवं गांव में विद्युत आपूर्त्ति बाधित रहने की बात भी कह रहे थे. मुखिया पति शिवाजी सहनी ने कहा कि आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आधार कार्ड निर्माण में गड़बड़ी को ले सड़क पर उतरे लोग
रोसड़ा. आधार कार्ड निर्माण के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही को लेकर प्रखंड के रहुआ पंचायत के दर्जनों लोगों ने रोसड़ा व समस्तीपुर पथ के रहुआ पुल के निकट एसएच 55 को जाम कर दिया. जाम सुबह 7 से 8 बजे तक रही. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने जामकर्ता को समझा बुझाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement