समस्तीपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों से मंगलवार को तीन लड़कियों को बरामद किया है. जिसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उपस्थित किया गया. जहां से दो लड़कियों को कोर्ट के आदेश पर उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी गयी. वहीं एक लड़की को उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीनों लड़कियां प्रेम प्रसंग में कुछ दिनोंं पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. इसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की को कोन बाजितपुर से बरामद किया गया है जो धर्मपुर की रहने वाली है. दूसरी लड़की अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव से बरामद करने में सफलता मिली है. यह शहर के सोनवर्षा चौक पर मकान किराया पर लेकर पढ़ाई कर रही थी. जबकि तीसरी लड़की शहर के क्रांति होटल के पास से बरामद हुई. यह मोरदीवा गांव की रहने वाली है. बता दें कि यह पहले से शादी शुदा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि इनकी बरामदगी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी जो प्रेमियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही थी.
Advertisement
अलग अलग स्थानों से बरामद हुई तीन लड़कियांं
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों से मंगलवार को तीन लड़कियों को बरामद किया है. जिसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उपस्थित किया गया. जहां से दो लड़कियों को कोर्ट के आदेश पर उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी गयी. वहीं एक लड़की को उसके माता पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement