पूसा. प्रखंड के महिला महाविद्यालय खुदीराम बोस वैनी पूसारोड में स्थापना समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कर्पूरीग्राम कॉलेज के प्रो. बनारसी ठाकुर ने की. आगत अतिथियों का स्वागत प्रबंधन समिति के निदेशक टूना साह ने किया. उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज की स्थापना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से की गयी है.
पोषक क्षेत्र के बालिकाओं के लिए इस कॉलेज की स्थापना की गयी है. इससे पूर्व गत बैठक की संपुष्टि के साथ मई 15 में कॉलेज में पठन पाठन का कार्य शुरू करने की मांग रामाकांत राय ने की. बैठक में ही स्थापना समिति ने स्वीकृति दे दी. मौके पर श्याम कुमार, राज किशोर प्रसाद सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, हरपुर मुखिया रेहाना खातून, जाकीर हुसैन, पवन ठाकु र, गुलाब झा, झुनी लाल साह, कृष्ण देव साह, कन्हैया सिंह, डॉ अशोक साह, राकेश वर्मा आदि मौजूद थे.