Advertisement
गुमटी खोलने को लेकर गेटमैन को पीटा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के सोनेलाल ढाला पर गुमटी खोलने के सवाल पर कतिपय लोगों ने शुक्रवार की रात गेटमैन राकेश कुमार यादव की जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंचे जीआरपी के जवान कमल कुमार को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद पहुंची जीआरपी ने आसपास […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के सोनेलाल ढाला पर गुमटी खोलने के सवाल पर कतिपय लोगों ने शुक्रवार की रात गेटमैन राकेश कुमार यादव की जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंचे जीआरपी के जवान कमल कुमार को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी.
इसके बाद पहुंची जीआरपी ने आसपास के लॉज में छापेमारी कर तीन छात्रों को पक ड़ कर थाना ले आयी.इधर, इसके विरोध में शनिवार को इनौस कार्यकर्ताओं ने जीआरपी थाना का घेराव किया. घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब साढे दस बजे ट्रेन के आने की सूचना पर गुमटी बंद था. इसी बीच पंद्रह से बीस की संख्या में युवक वहां आये और गेटमैन से गुमटी खोलने को कहा. गेटमैन द्वारा गुमटी पैनल से लॉक होने के कारण वह इसे नहीं खोल सकता है.
इसी बात पर युवक आक्रोशित हो गये और गेटमैन की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर गेटमैन वहां भाग गया. इसके बाद सभी युवक पैनल पर पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे. इसी बीच पहुंचे जीआरपी जवान के साथ भी मारपीट की और सभी युवक अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले.
पैनल पर तैनात स्टेशन मास्टर जयप्रकाश और नवल कुमार सिन्हा के साथ भी नोक झोंक होने की बात कही जा रही है. इसके बाद जीआरपी के जवानों ने सोनेलाल ढाला के आसपास बने लॉज में छापेमारी कर तीन छात्रों को अपने साथ थाना ले आयी. इनमें फुहिया बिथान के राजू सिंह, बेतिया के श्यामनंदन और बेगूसराय के रामजीवन कुमार शामिल हैं. इधर, इन छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में इनौस कार्यकर्ताओं ने जीआरपी थाना का घेराव किया. आक्रोशित कार्यकर्ता जीआरपी पर निदरेष छात्रों को गिरफ्तार करने का आरोप लगा रही थी. दूसरी ओर गेटमैन से पिटाई के मामले में बीस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement