ताजपुर. थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव में गुरुवार की रात्रि एक बाइक की ठोकर से स्थानीय एक अधेड़ आदमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिये समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के वक्त वह घर से निकलकर सड़क किनारे पेशाब करने के लिये बैठा था कि इतने में एक अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव के साथ हीरो होण्डा स्पलेंडर बाइक को जब्त कर लिया. मृतक उक्त गांव का महेश कापर (42) बताया गया. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गंाव में आपसी विवाद को ले मारपीट की घटना में पूनम देवी एवं रामजतन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिये ताजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. उधर स्थानीय हाई स्कूल रोड में आरटीपीएस कार्यालय के सामने एक तेज गति बाइक ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. उक्त घटना में साइकिल सवार अधेड़ जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिये ताजपुर अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी साइकिल सवार ताजपुर थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव का सीता राम शुक्ला बताया गया.
Advertisement
बाइक की ठोकर से जख्मी की हुई मौत
ताजपुर. थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव में गुरुवार की रात्रि एक बाइक की ठोकर से स्थानीय एक अधेड़ आदमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिये समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के वक्त वह घर से निकलकर सड़क किनारे पेशाब करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement