25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम लूट : 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फोटो संख्या : 3 विडियो फूटेज से तय होगी जांच की राहदो स्थलों पर पुलिस ने की शंका के आधार पर छापामारी प्रतिनिधि, सरायरंजनस्थानीय बाजार के कीर्तिराम मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से हुई छह लाख रुपये की लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक न […]

फोटो संख्या : 3 विडियो फूटेज से तय होगी जांच की राहदो स्थलों पर पुलिस ने की शंका के आधार पर छापामारी प्रतिनिधि, सरायरंजनस्थानीय बाजार के कीर्तिराम मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से हुई छह लाख रुपये की लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक न तो इस घटना में शामिल अपराधियों की ही पहचान हो सकी है और न ही कोई ऐसा सुराग ही पुलिस को हाथ लग सका है जिससे की वह सीधे सीधे घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंच सके. हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंच जाने का दावा करती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की जांच रिपोर्ट में जो बात साफ तौर पर सामने आयी है उससे पता चलता है कि इस घटना में शामिल अपराधियों में से एक के पास लाल रंग का गमछा था. इससे उसने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा था. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इसके अलावा इस लूट कांड में और कितने अपराधकर्मी शामिल थे इसकी जानकारी देने से पुलिस गुरेज कर रही है. वैसे थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार का कहना है कि पुलिस ने अब तक शंका के आधार पर दो स्थानों पर छापामारी की है. हालांकि इसमें पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका है. अब जैसे जैसे घटना का समय बीतता जायेगा अपराधियों को उतना ही समय खुद को महफूज करने के लिए मिलेगा. इससे अवगत पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है जिसके लिए वह एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से निकले फूटेज का सहारा ले रही है जो इस घटना की जांच की राह को तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें