Advertisement
कॉल डिटेल से खुलेगा मौत का राज
राकेश हत्याकांड : लाश के पास से मोबाइल सिम हुआ बरामद कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर की हत्या करने के बाद अपराधी उसका मोबाइल भी साथ लेते चले गये. वैसे पुलिस ने लाश के पास से एक मोबाइल सिम जब्त किया है. हालांकि यह जांच […]
राकेश हत्याकांड : लाश के पास से मोबाइल सिम हुआ बरामद
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर की हत्या करने के बाद अपराधी उसका मोबाइल भी साथ लेते चले गये. वैसे पुलिस ने लाश के पास से एक मोबाइल सिम जब्त किया है. हालांकि यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह सिम मृतक के मोबाइल का है या फिर किसी और का.
लेकिन इस घटना से परदा उठाने के लिए पुलिस उसके मोबाइल को ढूंढने की कोशिश में जुटी है क्योंकि परिजन कहते हैं कि किसी का फोन आने के बाद ही अचानक वह बिस्तर से उठ कर रात करीब 11 बजे बाद कहीं निकला था. कोई उसके पास नहीं पहुंचा था क्योंकि किसी वाहन की आवाज नहीं सुनी गयी और न ही किसी की आहट ही महसूस की गयी.
परिजनों को तो उसके घर के पास बने बथान में नहीं होने की जानकारी तब मिली जब मंगलवार की सुबह उसके खाली बिस्तर को देखकर खोजबीन शुरू की गयी. परेशान परिजनों ने इसको लेकर कल्याणपुर थाने में एक आवेदन भी दिया था. अभी पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी ही थी कि वारिसनगर थाना के रतरास चौर से मिले शव की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गये.
इसी बीच खजुरी गांव निवासी भूषण ठाकुर अपनी पत्नी को ड्यूटी पर पहुंचाने वारिसनगर गये थे. पुलिस जीप में उन्होंने उसकी पहचान राकेश के रूप में कर दी तो कल्याणपुर थाने की पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया. पुलिस का कहना है कि यदि मोबाइल कॉल पर राकेश घर निकला होगा तो जल्द ही खुलासा हो जायेगा कि आखिर आधी रात को किसने उसे फोनकिया था.
तय हो गयी थी राकेश की शादी
लोगों का कहना है कि गत 10 मार्च को राकेश के छेका का रस्म पूरा हुआ था. जल्द ही उसकी शादी भी होने वाली थी. इससे पहले ही उसकी हत्या हो गयी. मृतक के बहनोई का कहना है कि परिजन की चाहत भी थी कि जल्द ही शादी हो जाय. इससे पूर्व उसके पिता पर भी जानलेवा हमला हुआ था. अब इसकी हत्या ही कर दी गयी है. ऐसे में अब अन्य परिजनों की सुरक्षा को लेकर परिवार वाले खासे चिंतित हो गये हैं.
हाथ पर लिखा था 85 हजार
मृतक की हथेली पर पेन से 85 हजार रुपये लिखा है. जिससे यह संदेह हो रहा है कि किसी लेन देन का हिसाब उस पर लिखा गया होगा. लोगों का कहना है कि राकेश बाजार समिति में सामान की खरीद बिक्री का काम किया करता था. संभवत: इस वजह से उसकी हत्या कर दी गयी होगी. वैसे पुलिस अभी जांच में ही जुटी है. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार का कहना है कि शव वारिसनगर थाना क्षेत्र में मिला है बावजूद जांच पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement