समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव में आज मवेशा चारा रखे जाने वाले एक घर में अचानक आग लग जाने से वहां खेल रहे एक परिवार के चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी. पटोरी अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक बच्चों में दिनेश पासवान की पोती रुपा कुमारी (8) सुरुची कुमारी (6) नाती सूरज कुमार (7) और नतनी सजिना (5) शामिल हैं.
अनिल ने बताया कि गंभीर रुप से झुलस जाने पर इन बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की अंत्येष्टि के लिए उनके परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.