Advertisement
टेंपो पलटने से महिला की मौत
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के मुरियारो ढाला के समीप सोमवार को एक टेंपो पलट गयी. जिससे टेंपो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं मृतका की पुत्री, पुत्र व एक अन्य महिला जख्मी हो गयी. जिसका इलाज समस्तीपुर में कराया जा रहा है. मृतका की पहचान समस्तीपुर मुफस्सिल थाना […]
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के मुरियारो ढाला के समीप सोमवार को एक टेंपो पलट गयी. जिससे टेंपो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी.
वहीं मृतका की पुत्री, पुत्र व एक अन्य महिला जख्मी हो गयी. जिसका इलाज समस्तीपुर में कराया जा रहा है. मृतका की पहचान समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीटोल गांव निवासी जोगी महतो की पत्नी मेधन देवी (45) के रूप में की गयी है. वहीं मृतका की पुत्री चंपा कुमारी व पुत्र रौशन कुमार एवं आलमपुर विभूतिपुर निवासी प्रभात कुमार की पत्नी रेखा कुमारी रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका सिंघिया में एक शादी समारोह में भाग लेने की अपने बच्चों के साथ टेंपो से जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि टेंपो की गति अधिक होने से मुरियारो ढाला के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके साथ ही सड़क किनारे लगी इंडीकेटर में ठोकर मारते हुए पलटी मार दिया. जिससे मेधन देवी गंभीर रूप से जबकि अन्य जख्मी हो गयी. वहीं चालक घटना स्थल से फरार हो गया है. सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मेधन देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य का इलाज जारी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व दारोगा भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि टेंपो को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement