सिंघिया,समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के सिंघिया सालेपुर गांव के बीच पुलिया के निकट मंगलवार को एक बाइक पर सवार महिला व पुरुष नवजात शिशु को गड्ढे में फेंक चलता बना. इस दृश्य को कई लोग देख अचंभित थे.
जानकारी के अनुसार सिंघिया बाजार की ओर से बाइक पर सवार होकर महिला पुरुष आये और पुल के पश्चिम भाग में फेंक कर सालेपुर की ओर गया. वहां काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने देखा तो नवजात का अंग हल्का हिल रहा था, परंतु कुछ देर बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया. सालेपुर गांव के लोगों ने आकर मिट्टी खोदकर जमीन में गाड़ दिया.