समस्तीपुर. इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा 2015 संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र जारी कर विभिन्न मदों में गणना कर एक मुश्त राशि का आवंटन बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भेज दी थी. लेकिन, कुछेक केंद्राधीक्षकों ने समिति के द्वारा निर्धारित मदों की राशि का भुगतान करने में शिथिलता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार व कुमारी रंजीता ने डीइओ को पत्र देकर उचित पारिश्रमिक का भुगतान केंद्राधीक्षक सह प्रभारी एचएम के द्वारा नहीं करने की शिकायत की है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने बताया कि मात्र पांच सौ रुपये का भुगतान किया गया है, जो उचित प्रतीत नहीं होता है. समिति के द्वारा भेजे पत्र में परीक्षार्थियों के संख्याबल के अनुरूप प्रतिदिन 150 रुपये के दर से भुगतान दंडाधिकारियों को करना था. उन्होंने बताया कि समिति ने जो सूची केंद्राधीक्षकों को उपलब्ध करायी है, उसमें 13 आइटम पर चर्चा करते हुए दर का निर्धारण किया है. दोनों दंडाधिकारियों ने इसकी शिकायत दूरभाष के माध्यम से समिति के सचिव से भी की है. इधर, डीइओ बीके ओझा ने बताया कि जांच कर राशि भुगतान की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
उचित पारिश्रमिक भुगतान की मांग डीइओ से
समस्तीपुर. इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा 2015 संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र जारी कर विभिन्न मदों में गणना कर एक मुश्त राशि का आवंटन बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भेज दी थी. लेकिन, कुछेक केंद्राधीक्षकों ने समिति के द्वारा निर्धारित मदों की राशि का भुगतान करने में शिथिलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement