Advertisement
मारे पिचकारी बलम रंगरसिया
समस्तीपुर : ‘भरि फागुन ..देवर’ लागे के बाद लोग अब ‘चैत खेलब बलजोरी’ की धुन गुनगुनाने लगे हैं. खेत-खलिहान से लेकर दालान तक में डंफा की थाप पर होली के राग सुनी जा रही है. इससे पूरा माहौल होली के रंग में सराबोर हो गया है. चौक चौराहों पर घर घर से सम्मत के लिए […]
समस्तीपुर : ‘भरि फागुन ..देवर’ लागे के बाद लोग अब ‘चैत खेलब बलजोरी’ की धुन गुनगुनाने लगे हैं. खेत-खलिहान से लेकर दालान तक में डंफा की थाप पर होली के राग सुनी जा रही है. इससे पूरा माहौल होली के रंग में सराबोर हो गया है.
चौक चौराहों पर घर घर से सम्मत के लिए लकड़ियां इक्कठा हो चुकी है. इसके साथ ही होली का रंग लोगों के चेहरे पर पूरी तरह से चढ़ गया है. इधर, होली का खुमार बाजार पर पूरी तरह चढ़ा रहा. होलिका दहन की संध्या पर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. रंग, गुलाल कीदुकान ग्राहकों से भरे पड़े हैं.
दुकानों पर सजी धजी पिचकारियां, गुलाल व रंगों के पैकेट लटक रहे थे. ठेलों पर भी भी रंगों, गुलाल की बिक्री हो रही थी. बाजार में सुबह से ही लोग धीरे धीरे जमा होने लगे. बाद में बाजार में रंग पकड़ लिया. लाल, हरा, नारंगी, सिलवर आदि कई ढंग के रंग बिक रहे हैं. छोटी पुरियों से लेकर दर्जन के हिसाब से भी बिक्री हो रही थी.
महंगाई के बाद भी बिक्री में गरमाहट थी. अरारोट, गुलाल, सुगंधित गुलाल की तो कई दुकानों में जम कर बिकवाली हुई. बुजुर्ग जहां रंगों की खरीदारी से परहेज कर रहे थे. महिलाओं व युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह था. बच्चे पिचकारियां व मुखौटा खरीदने की रट अभिभावकों से कर रहे थे. विक्रेता से लेकर खरीददार तक होली के रंग में रंगे हुए थे. मेवों की खरीदारी में भी गृहिणियां लगी हुई थी. बढती हुई काजू, किशमिश, अखरोट की कीमत में इनके साइज को छोटा कर दिया. बाजार की भीड़ एटीएम पर भी दिखाई पड़ रही थी.
लोगों को पैसे निकासी के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करना पड़ रहा था. खरीदारों की भीड़ पूरे दिन ही बाजार पर छायी रही. होली के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की है. विभिन्न संवेदनशील स्थानों के लिए दंडाधिकारियों की विशेष रुप सेनियुक्ति की गयी है.
कार्यालयों में भी चढ़ा खुमार
होली का सुरूर सरकारी दफ्तरों में भी दिखा. बुधवार को दिन के एक बजे के बाद से ही अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में एक दूसरे के साथ होली खेलने लगे. लगभग सभी कार्यालयों मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
होली की खुशियां मनाने में सब जुट गये. तीन बजे के बाद तो लगभग सभी कार्यालयों में वीरानगी छा गयी. होली की छुट्टियां मनाने के लिए सब अपने घर का रूख करने लगे.
होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग
समस्तीपुर. भाजपा नेता मनोज गुप्ता के आवास पर बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें संगीत की तान पर भाजपाइयों ने जमकर एक दूसरे का गुलाल लगाया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, जग्रनाथ ठाकुर, मिन्नी पांडेय,राजेश्वर ठाकुर, रंजीत कुमार रंभू, निलेश कुमार सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.
वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित उपडाकपाल राजाराम राकेश, मुकेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद गुप्ता, विन्देश्वर सिंह, रामसेवक राय, श्रवण कुमार सिंह ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.
साथ ही प्रखंड कार्यालय पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़, प्रधान सहायक नरेंद्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे. सरायरंजन : मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर में होली मिलन समारोह संघ के सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर ने की.
इसमें सभी कर्मियों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा बधाई दी. मौके पर प्रबंध निदेशक धर्मेद्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. रोसड़ा : रोसड़ा थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. थानाध्यक्ष नरेश पा. ने लोगों से शांतिपूर्ण ढ़ंग से होली पर्व को संपन्न कराने का आह्वान किया़
वहीं एक दूसरे ओर रंग गुलाल लगाकर बधाई दी गयी. मौके पर इंस्पेक्टर अनील सिंह, नारायण ठाकुर, निरंजन मंडल, दशरथ सहनी, लालटुन पासवान, पवन यादव, शिवजी सहनी आदि उपस्थित थ़े वहीं दूसरी ओर वरीष्ठ लोक मंच के बैनर तले स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर प्रो. शिवशंकर प्र. सिंह ,प्रो. परमांनंद मिश्र, रामेश्वर पूर्वे, राज नारायण चौधरी, डा. दिनीश राय, सचीदानंद मिश्र आदि उपस्थित थ़े
यूआर कॉलेज रोसड़ा में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर डा. जयराम दास, डा. डीनएपा, डा. बिके तिवारी, डा. गौरी शंकर प्र. सिंह, डा. सुनीती कुमारी, हेमंत ठाकुर समेत महाविद्यालय परिसर के दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement