होली केंद्रित कवि सम्मेलन का हुआ आयोजनरचनाओं पर फूटती रही हंसी के बुलबुलेसमस्तीपुर. शहर से सटे शंभुपट्टी चांदोपट्टी स्थित कुसुम कुंज में रविवार की देर संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. अध्यक्षता डॉ राम लखन ने की. होली केंद्रित इस कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने शब्दों के व्यंग्य वाण जम कर छोड़े. जिसने श्रोताओं को देर तक गुदगुदाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. मुख्य अतिथि राजमणि राय थे. विशिष्ट अतिथि डॉ रामपुनीत ठाकुर तरुण व हरिनंदन साह थे. सम्मेलन के आरंभ में आयोजक अजीत कुमार सिंह ने आगत कवियों का स्वागत किया. इसके बाद कवि डॉ रामलखन राय, नंद कुमार शर्मा, पंकज कुमार देव, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, आचार्य परमानंद रवींद्र ठाकुर, श्याम नंदन प्रसाद, राजेश वर्मा, प्रवीण कुमार, शंकर अज्ञानी, विष्णु कुमार केडिया, ई. अजित कुमार सिंह, ओम प्रकाश, राज कुमार राय राजेश, रामाश्रय राय राकेश आदि कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत की. संचालन कवि प्रवीण कुमार चुन्नू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र पोद्दार ने किया. मौके पर गंगेश कुमार, अवधेश कुमार, हीरा सिंह, चंद्रिका सिंह, मनोज कुमार, राजेश्वर पांडेय, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Advertisement
कवि सम्मेलन में छूटते रहे शब्दों के व्यंग्य वाण
होली केंद्रित कवि सम्मेलन का हुआ आयोजनरचनाओं पर फूटती रही हंसी के बुलबुलेसमस्तीपुर. शहर से सटे शंभुपट्टी चांदोपट्टी स्थित कुसुम कुंज में रविवार की देर संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. अध्यक्षता डॉ राम लखन ने की. होली केंद्रित इस कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने शब्दों के व्यंग्य वाण जम कर छोड़े. जिसने श्रोताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement