27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह से सेविकाओं को नहीं मिला मानेदय

आवंटन की कमी से भुगतान पर गहराया संकट समस्तीपुर. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं की होली फीकी कटती दिखायी दे रही है. इसका कारण विगत पांच महीने से सेविका सहायिकाओं को मानदेय का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है. इससे इन्हें आर्थिक संक ट का सामना करना पड़ रहा है. […]

आवंटन की कमी से भुगतान पर गहराया संकट समस्तीपुर. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं की होली फीकी कटती दिखायी दे रही है. इसका कारण विगत पांच महीने से सेविका सहायिकाओं को मानदेय का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है. इससे इन्हें आर्थिक संक ट का सामना करना पड़ रहा है. नियमित मानदेय भुगतान इनके लिये सपना साबित हो रहा है. सेविका सहायिकाओं को इससे पहले सितंबर माह में मानदेय का भुगतान किया गया था. इससे कार्यरत कर्मियों की दुर्गा पूजा कटी थी. पांच माह से भुगतान का इंतजार करते करते अब होली आ गयी. फिर से पुरानी मुसीबत आ गयी है. बतातें चलें कि जिले में 3483 आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर रहे हैं. जिनमें सेविकाओं को 3 हजार व सहायिकाओं को 15 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. इनमेंं अधिकतर सेविका व सहायिकाओं के परिवारों का भरण पोषण की जवाबदेही इन्हीं के कंधों पर होती है. ऐसे में मानदेय नहीं मिलने के कारण इसका असर परिवार पर पड़ता है. होली जैसे पर्व त्योहार पर मानदेय मिलने का इंतजार इनके बच्चों को भी होता है. लेकिन जो स्थिति बन रही है उससे पर्व का रंग फीका पड़ना तय माना जा रहा है. समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्र म पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि फिलहाल विभाग के पास मानदेय के लिये राशि का आवंटन नहीं आया है. वैसे विभाग ने राशि आवंटन के लिये मांग पत्र निदेशालय को भेजा है. जैसे ही राशि उपलब्ध हो जायेगी. मानदेय भुगतान के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें